देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास में सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश सिंह जीना ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पारंपरिक पहाड़ी उत्पाद भेंट किए, जिनमें प्रमुख रूप से स्थानीय पहाड़ी सब्जी, जैविक कृषि उत्पाद एवं पहाड़ की प्राकृतिक खाद्य सामग्री शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें- ‘राजनीति में ध्यान भटकाने की कला भी बड़ा अर्थ रखती है…’

मुख्यमंत्री ने विधायक की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहाड़ी उत्पाद न केवल उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादकों की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्रोत्साहन से पहाड़ की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि औपचारिक भेंट (Courtesy Gifts) के रूप में उत्तराखण्ड के स्थानीय, पारंपरिक एवं जैविक उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. महिला स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और किसानों को इसका प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलता है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बच्ची समेत 2 की मौत

उन्होंने यह भी अपील की कि सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, संस्थान एवं विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठन अपने कार्यक्रमों और औपचारिक मुलाकातों में उत्तराखण्ड के पारंपरिक उत्पादों और अन्य स्थानीय सामग्री को सम्मानपूर्वक अपनाएं. इससे “ Local to Global” के संकल्प को और मजबूती मिलेगी और स्थानीय उत्पादों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें