Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को आज गुरुवार (11 दिसंबर) को एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई हुई, जहां अदालत ने आरोप तय करने के लिए अपने आदेश को आगे बढ़ा दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। इससे पहले सोमवार 8 दिसंबर को सुनवाई टली थी।
विशेष सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में सीबीआई ने बताया कि, केस में कुल 103 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से चार की मृत्यु हो चुकी है। एजेंसी ने अदालत को अवगत कराया कि सभी आरोपियों से संबंधित दस्तावेज़ों की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए चार्ज फ्रेमिंग पर निर्णय टालना आवश्यक है। अदालत ने सीबीआई की दलील मानते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।
दरअसल लालू यादव पर आरोप है कि (2004-09) जब वे रेल मंत्री थे, तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना कोई वैकैंसी निकाले बड़ी संख्या में लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी थी। लालू यादव ने नौकरी के बदले ली गई जमीन अपने बेटे, बेटियों, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर ली थी। इस दौरान हाजीपुर, जबलपुर, मुंबई, कोलकाता और जयपुर मंडल में लोगों को नौकरी दी गई थी।
सीबीआई ने 18 अक्टूबर, 2022 को लैंड फॉर जॉब घोटाले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव (दोनों लालू की बेटियां) सहित कुल 16 लोगों के नाम दर्ज हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


