Rajasthan News: जयपुर में वर्धमान ग्रुप के रियल एस्टेट और एजुकेशन कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई की शुरुआत मानसरोवर स्थित वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बने मुख्य ऑफिस से हुई, जहां टीम को अलमारियों में करोड़ों रुपये नकद मिले। नोटों की गिनती के लिए मौके पर मशीनें मंगाई गईं।

सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप पर कैश लेन-देन के जरिए टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग ने बुधवार को सर्वे किया और इसके बाद कार्रवाई को सर्च में बदल दिया। आज टीम ने श्यामनगर ऑफिस समेत कई अन्य लोकेशनों पर भी दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले।

मुख्य ऑफिस में मिले डॉक्यूमेंट्स में जमीन और फ्लैटों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी अनियमितताओं के संकेत मिल रहे हैं। अधिकारियों ने ग्रुप के शीर्ष अफसरों के बैंक खातों, प्रॉपर्टी डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कब्जे में लिए हैं। छापेमारी फिलहाल जारी है।

पढ़ें ये खबरें