कुंदन कुमार, पटना। बिहार में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने आज गुरुवार को आधा दर्जन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। इस बदलाव के तहत, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रौशन, जो वर्तमान में छपरा के कमिश्नर थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

हिमांशु कुमार बने दरभंगा के कमिश्नर

जारी सूची के अनुसार दरभंगा के कमिश्नर और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल किशोर को अब युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, पटना का सचिव बनाया गया है। वहीं, इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में कई कमिश्नरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है।

भागलपुर कमिश्नर हिमांशु कुमार को दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा, मुंगेर के कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह को अपने मौजूदा प्रभार के साथ-साथ भागलपुर के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें- ‘जदयू के संपर्क में महागठबंधन के 18 MLA’, नीरज कुमार के इस दावे पर राजद की प्रतिक्रिया आई सामने, कांग्रेस ने बताया बयानवीर