Rajasthan News: जयपुर में सर्दी का असर बढ़ते ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ने वन्यजीवों के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं. तेज ठंड से बचाने के लिए एंक्लोजर्स में हीटर लगाए गए हैं और हर प्रजाति की जरूरत के हिसाब से उनकी डाइट में बदलाव किया गया है. छोटे शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

बड़ी बिल्लियों के लिए हाई प्रोटीन डाइट
टाइगर, लायन और पैंथर को रोज मिलने वाले मांस के साथ-साथ चिकन सूप दिया जा रहा है, ताकि ठंड में उनकी बॉडी वॉर्मथ और स्टैमिना बनाए रखा जा सके. साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाले विटामिन, कैल्शियम और अन्य सप्लीमेंट्स भी शामिल किए गए हैं.
हिमालयन ब्लैक बियर के लिए एप्पल और शहद
हिमालयन ब्लैक बियर के लिए रोटी, एप्पल और शहद की स्पेशल डाइट तैयार की गई है. वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के मुताबिक स्लॉथ बियर फैमिली को पिंड खजूर, शहद, दूध और उबले अंडे भी दिए जा रहे हैं. इससे उन्हें ऊर्जा और गर्माहट दोनों मिलती है.
हिरण, मगरमच्छ और दूसरे जानवरों की डाइट भी बदली
हिरणों को हरा चारा, चना, दाल और गाजर की खास डाइट दी जा रही है. मगरमच्छ और घड़ियाल के भोजन में मछली की मात्रा बढ़ा दी गई है. भेड़िए, जरख और सियार को रोजाना मीट के साथ अंडे दिए जा रहे हैं. ऊदबिलाव और दरियाई घोड़े की डाइट में भी बदलाव कर गाजर, सेब और केले शामिल किए गए हैं.
24 घंटे मॉनिटरिंग और पूरी मेडिकल केयर
ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक सभी जानवरों की डिवर्मिंग कर दी गई है और जरूरत के अनुसार विटामिन, मिनरल और अमीनो एसिड दिए जा रहे हैं. नाइट शेल्टर्स में हीटर लगाए गए हैं और पूरे पार्क में 24 घंटे मॉनिटरिंग चल रही है, ताकि किसी जानवर को ठंड का असर न हो.
पढ़ें ये खबरें
- बस्तर ओलिंपिक का समापन : गृहमंत्री अमित शाह बोले – 5 साल में बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग
- मंगल पांडेय की जगह दीपक प्रकाश का विधान परिषद जाना तय, बिना किसी सदन के सदस्य चुने बने है मंत्री
- मौत के मुँह को छू कर टक से वापस लौटे 56 लोग: लैंडिंग के वक्त फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया, आगे हुआ जानने के लिए पढ़े खबर
- महाराष्ट्र: वोटरों को धमकी देने के मामले में डिप्टी सीएम अजित को बड़ी राहत, बारामती कोर्ट ने रद्द की आपराधिक प्रक्रिया
- पशु तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, पीड़ितों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


