MP Morning News: मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। साथ ही ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ के उद्घाटन पर वर्चुअल संबोधन करेंगे। दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन से भी सीएम की वीसी निर्धारित है। वहीं सीएम शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय भोपाल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भोपाल और इंदौर में होंगे विशेष कार्यक्रम
राजधानी भोपाल और इंदौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 13 दिसंबर को भोपाल और 14 दिसंबर को इंदौर में विकास उत्सव मनाया जाएगा। गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। सिंचाई रकबा दोगुना करने की दिशा में जल गंगा अभियान और बड़ी परियोजनाओं से तेजी आई है। युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योगों का विस्तार, इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सबसे आगे है।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11.45-11.55 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे। दोपहर 12.00 बजे सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर 2 बजे निवास आगमन होगा। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे वीसी के जरिए तीन दिवसीय मध्य प्रदेश उत्सव का उद्घाटन करेंगे। वहीं 05.10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नेशनल लोक अदालत आज
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से आज नेशनल लोक अदालत लगेगी। सभी नगरीय निकायों को निर्देश जारी किया गया है कि लोक अदालत में अधिकतम मामलों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये। करदाताओं को बकाया कर, जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार जमा करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम-1961 तथा म.प्र. नगर निगम अधिनियम-1956 के प्रावधानों के तहत देय करों एवं प्रभारों पर निर्धारित सीमा तक ब्याज एवं अर्थदंड (पेनाल्टी) में छूट प्रदान की जा सकेगी।
35 साल बाद मध्यप्रदेश नक्सलमुक्त-सीएम ने की ऐतिहासिक घोषणा
मध्य प्रदेश में आखिरी दो नक्सलियों रोहित और दीपक ने सरेंडर कर दिया है! दोनों पर 43 लाख का इनाम था। सीएम डॉ. मोहन यादव की वर्चुअल मौजूदगी में नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। पिछले एक हफ्ते में 22 और डेढ़ महीने में 42 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। एमएमसी जोन में 42 नक्सलियों का सरेंडर, कुल 7.75 करोड़ के इनामी गिरफ्तार/हाजिर हुए।
इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर-तोकुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर-तोकुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिसकी बुकिंग 13 दिसंबर से और ट्रेन का संचालन 21 दिसंबर से शुरू होगा। विंटर शेड्यूल, क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा यात्री रेल मदद एप या 139 रेल मदद नंबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को प्रस्तावित
भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेट्रो को हरी झंडी दिखाने पर दो प्लान पर मंथन किया जा रहा है। पीएम मोदी आए तो फूलों से सजी मेट्रों में 6 किलोमीटर सफर करेंगे। अगर वर्चुअली लोकार्पण हुआ तो केंद्रीय मंत्री और सीएम मेट्रों पर सवार होंगे। कमर्शियल रन की तारीख में बदलाव संभव है। 20 या 21 दिसंबर पर अंतिम फैसला जल्द हो सकता हैं।
IAS संतोष वर्मा पर बड़ा एक्शन
डॉ मोहन सरकार ने सीनियर IAS संतोष वर्मा पर बड़ा एक्शन लिया है। उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच किया। वहीं संतोष को बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। अमर्यादित बयान के लिए संतोष वर्मा को चार्जशीट जारी होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



