UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आईएमडी ने 12 दिसंबर को प्रदेशभर के दर्जनभर जिलों में घना कोहरे छाए रहने की संभावना जताई है। इसी दौरान कई शहरों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिलेगी। दिन चढ़ने के साथ घने कोहरे वाले इलाके में भगवान सूर्य नारायण के दर्शन होंगे। फिर शाम होने के साथ तेज पछुवा हवाएं गलन का अहसास कराएंगी। अगले 36 से 48 घंटे तक प्रदेश में फिलहाल ऐसी ही स्थिति रहेगी।

इन जिलों में घने कोहरे का कहर

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक आज उत्तक प्रदेश के दोनो क्षेत्रों में घना कोहरा नजर आएगा। आज लखीमपुर खीरी, महराजगंज, रामपुर, कुशीनगर, बरेली, बलरामपुर, देवरिया, मुरादाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, सीतापुर, संतकबीरनगर, पीलीभीत, बस्ती, (UP Weather Today) शाहजहांपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर जिले में घने कोहरा नजर आएगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

READ MORE: पंकज चौधरी हो सकते हैं यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष, पार्षद से बने 7 बार के सांसद, जानें कैस रहा उनका सियासी सफर

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। आज न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। इसके बाद तीन से चार (UP Weather Today) दिनों तक पुरवा हवाएं चलेंगी। हालांकि अगले 26 घंटे तक फिलहाल कोई बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें