देहरादून. उत्तराखंड नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है. नर्सिंग एकता मंच ने मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर दिया है. इस आंदोलन को हरक सिंह रावत, ज्योति रौतेला ने समर्थन भी दिया है. मंच का मांग है कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा प्रणाली खत्म कर वर्षवार भर्ती की जाए. साथ ही बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों पर रोक लगाने की भी मांग की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की दून पुलिस ने धरना-प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. शीतकालीन पर्यटन को देखकरयह निर्णय लिया गया है. क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन में देहरादून में भारी पर्यटकों के आवागमन की संभावना है. ऐसे में प्रतिबंधित स्थानों पर धरना-प्रदर्शन, रैली और जुलूस पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : देहरादून में धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध, शीतकालीन पर्यटन को देखकर लिया गया निर्णय, विरोध करने पर होगी जेल

पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. शहर के बुद्धा चौक, एस्ले हाल चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड, तहसील चौक औप कनक चौराहा जैसे संवेदनशील और भारी ट्रैफिक वाले इलाकों में नारेबाजी और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन स्थानों में प्रदर्शन के चलते पर्यटकों, स्कूली बच्चों और आम जनता को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा.