Foot Habits and Astrology: शरीर का हर अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा माना जाता है. खासकर पैर जीवन में स्थिरता, आगे बढ़ने की क्षमता और मानसिक संतुलन से जुड़े होते हैं. ज्योतिष बताता है कि पैरों से जुड़ी कुछ गलत आदतें हमारे ग्रहों की कमजोरी दिखाती हैं. इनमें बार-बार पैर हिलाना, पैरों को घसीटना और पैरों को गंदा और फटा हुआ रखना शामिल है. ये बुरी आदतें नुकसान दायक होती हैं.
जब हम इन आदतों को नजारअंदाज करते हैं, तो शनि, राहु, मंगल और चंद्रमा जैसे ग्रहों के असंतुलन से झगड़ा, धन की कमी, मानसिक तनाव होत हैं. ये आदतें न केवल निजी जीवन बल्कि परिवार, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी प्रभावित करती हैं.
Also Read This: 12 December Panchang : पौष माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज, जानिए शुभ और अशुभ काल…

पैरों से जुड़ी बुरी आदतें और आपके ग्रहों पर उनका असर
1. पैर घसीटना: यह शनि ग्रह की कमजोरी दिखाता है. जब कोई व्यक्ति लगातार अपने पैर घसीटता है, तो उसमें आलस और अनुशासन की कमी दिखती है. इसका नतीजा झगड़ा, धीमी तरक्की और कभी-कभी दुर्घटनाएं होती हैं. यह आदत राहु ग्रह को भी प्रभावित करती है. राहु कन्फ्यूजन, चिंता और मानसिक असंतुलन का प्रतीक है.
2. पैर हिलाना: बैठे-बैठे पैर हिलाने से चंद्रमा कमजोर होता है. चंद्रमा मानसिक शांति, इमोशनल संतुलन और मातृत्व का कारण है. चंद्रमा के कमजोर होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से बेचैन और तनावग्रस्त रहता है. इस आदत का असर घर की खुशहाली और धन पर भी पड़ता है. माना जाता है कि लगातार पैर हिलाने से लक्ष्मी नाराज होती हैं.
3. फटी एड़ियां: पैरों में गंदगी राहु और मंगल के अशुभ प्रभाव को दिखाती है. राहु गंदगी और गड़बड़ी का कारण है, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस और गुस्से से जुड़ा है. अगर पैरों का ध्यान न रखा जाए या एड़ियां फटी रहें, तो इसका वैवाहिक जीवन, पारिवारिक संबंधों और सामाजिक सम्मान पर बुरा असर देखने को मिलता है. पैरों को हमेशा साफ और अच्छी हालत में रखना चाहिए.
Also Read This: साल का आखिरी प्रदोष व्रत इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



