लखनऊ. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान हो गया है. जिसके मुताबिक 13 दिसंबर को नामांकन भरा जाएगा और 14 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दिया है. अब शनिवार को 2 से 3 बजे के बीच नामांकन होगा. 4 बजे से 5 के बीच होगी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

इधर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा प्रदेश परिषद के सदस्य बनाए गए हैं. छत्रपाल सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह भोले, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, डॉ. विनोद कुमार बिंद, अरुण पाठक, अशोक कटारिया, अश्वनी त्यागी, राजकुमार महाराज सिंह, तारिक़ मंसूर, पद्म सेन चौधरी, विजय बहादुर पाठक परिषद के सदस्य बनाए गए हैं. आवश्यक होने पर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में ये सभी मतदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Magh Mela 2026: ज्योतिषीय गणना के आधार पर तैयार किया गया माघ मेले का लोगो, जानिए महत्व और खासियत…

सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष ओबीसी समुदाय से होने की संभावना है. जिन नामों की प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना है उनमें केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और बीएल वर्मा के नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है. दोनों ही ओबीसी कुर्मी समुदाय से आते है. लोधी समुदाय के धर्मपाल सिंह, दलित समाज से राम शंकर कठेरिया के नाम प्रमुख है. खर मास लगने के पहले 16 दिसंबर से पहले उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी.