Rajasthan News: कोटपूतली में शुक्रवार सुबह 65 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय का दिनदहाड़े अपहरण हुआ, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई की वजह से चार घंटे के भीतर उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया. दबाव बढ़ते ही अपहरणकर्ता घबरा गए और कारोबारी को नाहरेडा गांव के पास छोड़कर फरार हो गए. डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और एसएचओ राजेश शर्मा की टीम ने इस ऑपरेशन को लीड किया.

मंदिर जाने निकले थे, रास्ते में उठा लिया
सुबह करीब 11 बजे आरके विहार कॉलोनी में कैलाश विजयवर्गीय घर से मंदिर जाने निकले थे. तभी कुछ बदमाश उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर ले गए. पास की एक महिला ने यह सब देखा, लेकिन घबराहट में गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाई. परिवार को मौके पर बाइक और एक जूता मिला, जिससे मामला अपहरण का ही लग रहा था. पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानकर तुरंत टीमें तैयार कीं.
शहर की नाकेबंदी से बदल गया पूरा खेल
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरके विहार, आदर्श नगर और आसपास के रूट्स पर नाकेबंदी शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए, पुराने विवादों और फिरौती के एंगल को खंगाला गया. कारोबारी का फोन बंद था, जिससे लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. लगातार दबिश और बढ़ते पुलिस प्रेशर के चलते अपहरणकर्ता परेशान हो गए. आखिरकार कारोबारी को ग्रामीण इलाके में छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने उन्हें कुछ ही देर में सुरक्षित दस्तयाब कर लिया.
डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने कहा कि तेज कार्रवाई और लगातार निगरानी ने कारोबारी की जान बचाई. पूरे इलाके को तुरंत सील किया गया और फुटेज पर तेजी से काम हुआ. अब पुलिस अपहरणकर्ताओं का पता कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का नया पर्यटन स्वर्ग जशपुर : सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में उभर रहा छत्तीसगढ़ का नया पर्यटन केंद्र
- विश्व मानवाधिकार दिवस: सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अहिवारा में किया जागरूकता कार्यक्रम, नशा व अंधविश्वास पर पेश किया नुक्कड़ नाटक
- सीएम धामी की बड़ी सौगात, 112 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, भीमताल में नई पार्किंग, नया रोडवेज बस स्टेशन स्थापना का भी किया ऐलान
- सीएम साय ने कहा – भूपेश सरकार का पूरा पाप हम धो रहे… शीतकालीन सत्र के बहिष्कार पर बोले – हार से बौखला गई है कांग्रेस
- लापरवाही की हद है! मिड-डे मील में बच्चों के साथ बकरियां भी खा रही खाना, निजी भवन में हो रहा आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन


