रायबरेली. डीह क्षेत्र के उत्तरी पाठक मजरे बिरनावा गांव में मौलाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उनका नाम मुर्तजा बताया जा रहा है. वे बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में 7 लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद मौलाना पर गोलियों की बरसात कर दी. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक बाइक में मौलाना के साथ उनकी बेटी भी थी. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मौलाना का गांव के कुछ लोगों से कुछ समय पहले खड़ंजा लगवाने को लेकर विवाद हुआ था. इस वारदात को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : पति ने पैसे मांगने पर पत्नी को जमकर पीटा, आहत होकर महिला ने खाया जहर, हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने पहुंचते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू की. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस प्रकरण को लेकर अन्य जानकारी सामने आएगी.