कमल वर्मा, ग्वालियर। कार सवार बदमाशों ने ग्वालियर में सड़क पर खड़े होने पर एक युवक से विवाद कर उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब युवक के साथियों ने उसके पिता को वीडियो कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी तो उनकी अस्पताल आते समय रास्ते सदमे में मौत हो गई।

मारपीट कर भागे बदमाश

युवक के साथ हुई घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश उसकी मारपीट कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सड़क पर खड़ा होना पड़ा महंगा

दरअसल, ग्वालियर देहात उटिला क्षेत्र के काशीपुर में रहने हरज्ञान चौहान शादी समारोह में टिक्की पानी का स्टॉल लगाने का काम करता है। वहां गुरूवार सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली रोड स्थित गोयल वाटिका में अपना स्टॉल लगाने आया हुआ था। शादी में स्टॉल लगाने के बाद देर रात गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 2 बजे वह अपना काम को खत्म कर साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था। जब वहां रात के वक्त अपने साथियों के साथ हुरावली रोड पर खड़ा हुआ था, तभी कार सवार कुछ बदमाश उसके पास से गुजरे तो उन्होंने उसे रास्ते में खड़े होने पर टोका और गाली गलौज कर दी। 

कार से उतरकर की मारपीट

हरज्ञान ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो बदमाशों ने कार से उतरकर उसकी लाठी, डंडों, और सरियों से जमकर उसकी मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो बदमाश उन पर भी हावी हो गए और वह से भाग निकले। तभी घायल युवक के साथियों ने पुलिस को फोन करने के बाद उसके पिता लक्ष्मण चौहान को वीडियो कॉल किया और घटना के बारे मे जानकारी दी। 

सदमे में पिता की मौत

बेटे के साथ हुई इस घटना से पिता सदमे में आ गए और बाइक से बेटे के पास जाने के लिए घर से निकले ही थे कि रास्ते में उनको हार्ट अटैक आ गया और उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

CCTV में कैद हुई घटना

जब पुलिस ने घटना के आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला तो एक सीसीटीवी में बदमाश कार से उतर कर मारपीट करने के बाद वहां से भागते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक और CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात कार सवार बदमाशो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H