राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एसआईआर के विरोध में और वोट चोरी को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के 14 दिसंबर को होने वाली रैली पर एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद से देश में कांग्रेस सरकारें बनाती आई, तब उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सवाल नहीं उठाये। आज यही प्रक्रिया से जब बीजेपी की सरकार बन रही है, तो ये वोट चोरी के आरोप लगा रहे है। 

READ MORE: विकास, निर्णायक नेतृत्व और सशक्त प्रशासन के दो साल: डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बदलता मध्य प्रदेश

खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के हारने का कारण वोट चोरी नहीं बल्कि उसका नेतृत्व है। एक दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ही ये कहेगा कि उनके नेतृत्व के कारण वो हार रहे है। कांग्रेस सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम कर रही है, लेकिन जनता समझदार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H