Rajasthan News: राज्यसभा में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया पर चल रही घटिया रील्स को लेकर चिंता जताई। राठौड़ ने कहा कि इन रील्स से हमारे पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सहित हर प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जिसमें देवर-भाभी और चाची-भतीजे जैसे रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

राठौड़ ने कहा कि ऐसे वीडियो बड़े-बुजुर्गों और बच्चों तक पहुंच रहे हैं, जिससे परिवारों के रिश्तों की छवि प्रभावित हो रही है। उन्होंने इस तरह की सामग्री पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की और कहा कि IT एक्ट 2000 और 2025 में ऐसे मामलों पर रोक लगाने के प्रावधान मौजूद हैं, लेकिन इन्हें और सख्ती से लागू करने की जरूरत है।
मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के अध्यक्ष हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। वे 2 जुलाई 1954 को जन्मे और गणित में बी.एससी. की डिग्री हासिल की। 1970 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक रहे राठौड़ ने पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक के रूप में काम किया (2003-08, 2013-18)। उन्हें संगठनात्मक मजबूती और राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए जाना जाता है।
पढ़ें ये खबरें
- Breaking News : सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की खुदकुशी, AK-47 से खुद को मारी गोली
- AIIMS की लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी की कोशिश, ड्यूटी के बाद घर पर लगा लिया जहरीला इंजेक्शन, कई गरीब मरीजों का उठा चुकी हैं खर्च
- रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल
- ‘जानता हूं वो मेरी पत्नी को लेकर OYO जाएगा…’, जिसके साथ लव मैरिज कर बसाई दुनिया, उसी के अवैध संबंध से परेशान पति ने दी जान, सरकार से कहा- हर बार लड़कियां सही नहीं होती…, 498 में बदलाव की मांग
- ‘सागरा प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूर्ण : गृहमंत्री अमित शाह बोले- देशभक्ति की अभिव्यक्ति की पराकाष्ठा है वीर सावरकर की ‘सागरा प्राण तळमळला’


