कमल वर्मा, ग्वालियर। घर के अंदर सो रही 90 साल की बुजुर्ग महिला आग लगने से जिंदा जल गई। आग की लपटों को उठता देख परिजनों ने दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग महिला को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को एक हीटर मिला है, जिससे आशंका जताई है कि हीटर से आग लगी होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

13 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: ड्रायफ्रूट और आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,

परिजन अंदर पहुंचे तब-तक महिला जलकर खाक हो चुकी

दअरसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के रेशम मिल स्थित इंद्रा नगर निवासी 90 साल की बेनी बाई रात को भोजन कर अपने कमरे में सोने चली गई। देर रात करीब 12 बजे अचानक उनके कमरे से आग की लपटें उठती देख उनके बेटे ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोडना शुरू कर दिया और इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तुड़वाया। पुलिस और परिजन जब अंदर पहुंचे तब-तक बुजुर्ग महिला जलकर खाक हो चुकी थी।

बिस्तर के पास एक हीटर लगा हुआ था

जिस कमरे में बुजुर्ग महिला सो रही थी वहां बिस्तर के पास एक हीटर लगा हुआ था। जिसकी केबल व प्लग जल चुका था। जिससे देख पुलिस ने आशंका जताई है कि सर्दी से बचने के लिए हीटर जलाकर सो गई होगी और रजाई हीटर से टच होने पर आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H