अमृतसर। खालिस्तान संगठन द्वारा अमृतसर के प्राइवेट स्कूलों में सीरियल ब्लॉस्ट करने की ई-मेल भेजी गई, इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत धमकी भरी इस ई-मेल के बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसमें लिखा गया था-ब्लॉस्ट 1.11 बजे, 3 स्कूलों में एक के बाद एक किए जाएंगे। पुलिस ने तुरंत स्कूल मैनेजमैंट्स को छुट्टी कर बच्चों को घर भेजने को कहा, वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में बम निरोधक दस्तों के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
स्कूलों के क्लासरूमों के साथ-साथ चप्पा-चप्पा खंगाला गया। हालांकि इस जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी, मगर एहतियात के तौर पर इन स्कूलों में पुलिस को तैनात कर दिया गया। सीरियल ब्लॉस्ट की धमकी भरी ई-मेल मिलने वाले स्कूलों में सैक्रेट हार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, अलैक्जेंड्रा व सीनियर स्टडी शामिल थे। पुलिस की इनपुट पर शहर के 3 स्कूलों के साथ-साथ ग्रामीण स्कूलों में भी चौकसी बढ़ाई गई और वहां भी प्राइवेट स्कूलों को खाली करवाया गया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल था।

खालिस्तान संगठन की मेल आई. डी. से स्कूल मैनेजमैंट्स को भेजी गई धमकी भरी मेल में खालिस्तान समर्थकों के एनकाऊंटर का जिक्र था और राज्य में चल रही ‘आप’ सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में भी आपत्तिजनक शब्द थे।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अमृतसर शहर और ग्रामीण से जुड़े कुछ स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल आई थी। इसके बाद एंटी सैबोटाज टीमों ने स्कूलों में जाकर बारीकी के साथ जांच की जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। फिलहाल राज्य का साइबर सैल व केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियां इस बारे जांच कर रही हैं, जबकि धमकी भरी मेल फेक पाई गई।
पंजाब का साइबर सैल पूरी तरह एक्टिव
स्कूलों में सीरियल ब्लॉस्ट करने की धमकी भरीई-मेल के बाद पंजाब का साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव हो गया। इसके बाद खालिस्तान संगठन का कनेक्शन सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सम्पर्क साधा और जांच को आगे बढ़ाया।
- वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चल रहे माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना
- Lionel Messi: मेसी से हाथ मिलाने की कीमत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश ! सामने आई ये बड़ी जानकारी
- Venus Transit 2025: शुक्र गोचर से आ सकती हैं नौकरी-बिजनेस में दिक्कतें
- आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कहा – दो साल में ऋण मुक्त हुआ छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड, अटल नगर देश का पहला ऋण मुक्त ग्रीनफील्ड शहर, 132 एकड़ में बन रहा टेक्सटाइल पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार
- रेत गाड़ियों से सफाई शुल्क के नाम पर अवैध वसूली, नगर पालिका पर फिर उठे सवाल



