मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में यूरिया और खाद के लिए किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कठिनाइयों से जूझकर उन्हें यूरिया मिल रहा है। लेकिन इसे पाने के लिए इन्हें अधिकारियों की अभद्रता झेलनी पड़ रहा है और चांटे तक खाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां तहसीलदार ने किसान से अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
पॉर्न की लत ने बनाया हैवान: नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर युवक ने किया बार-बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बल्देवगढ़ विकासखंड मे शुक्रवार को मंगल भवन में यूरिया खाद्य वितरण हो रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने अपनी हनक में किसानों के लिए न केवल अपशब्द बोले बल्कि खिड़की पर लटके एक किसान को पीछे से चांटा जड़ते हुए दूसरे किसानों को पीछे से पकड़कर घसीट घसीट कर लाइन से अलग कर दिया। इसी दौरान एक किसान जब उनसे खाद के लिए विनती करने लगा तो उन्होंने कह दिया, ‘अपनी ऐसी तैसी कराओ’। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने ही कार्यकर्ता पर भड़के पूर्व मंत्री, प्रदर्शन के दौरान जड़े कई थप्पड़, Video Viral
वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार ने कहा कि लोग लाइन तोड़कर आगे चले गए थे, जिस पर कुछ किसानों को आपत्ति थी। जिस पर उन्होंने कुछ लोगों को खींचकर पीछे किया था। गौरतलब है कि हाल ही में टीकमगढ़ मुख्यालय पर पिछली 8 दिसंबर को एक किसान की खाद की लाइन में लगे होने के चलते तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी, इसके बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



