लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक इस में 5 अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

आदेश के मुताबिक राजेश कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की बनाया गया है. साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का भी चार्ज दिया गया है. वहीं देवी प्रसाद पाल मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट बनाए गए हैं. प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव औद्योगिक विकास, एडिशनल CEO इन्वेस्ट UP की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें : UP में SIR का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सपा नेता की याचिका पर न्यायालय ने जारी किया नोटिस, 18 को होगी सुनवाई

इसके अलावा देवेन्द्र कुमार सिंह को निदेशक रेशम, यूपी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं टी.के.शिबु को विशेष सचिव उद्यान विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण समेत विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के साथ अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.