ICC ODI Cricketer of the Year Award 2025 Virat Kohli nominated: विराट कोहली ने 2025 में वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है. किंग कोहली के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें एक खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. वो भारत से इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाले इकलौते भारतीय हैं. विनर बनने के लिए उनकी एक दो नहीं बल्कि दुनियाभर के 9 खिलाड़ियों से सीधी टक्कर है. अब सवाल ये है कि आखिर ये खास अवॉर्ड आखिर कौन सा है?
दरअसल, आईसीसी ने टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर विराट कोहली को साल 2025 के लिए ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल किया है. 37 साल की उम्र में भी कोहली ने वनडे क्रिकेट में तबाही मचा रखी है. वो बैक टू बैक लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं. हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी के दम पर गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी और सीरीज में सबसे बड़े हीरो साबित हुए थए. इसी दमदार प्रदर्शन ने उन्हें इस व्यक्तिगत सम्मान की दहलीज पर ला खड़ा किया है.
रोहित नहीं बना पाए जगह
ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके अलावा लिस्ट में कई अंतरराष्ट्रीय सितारों के नाम शामिल हैं, लेकिन भारतीय फैंस की नजरें पूरी तरह कोहली पर टिकी हुई हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 2025 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस रेस में जगह नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी हिटमैन को नजरअंदाज किया गया है.
2025 में विराट कोहली ने क्या किया?
अगर हम साल 2025 में विराट कोहली के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो वो शानदार रहा है. उन्होंने इस साल खेले गए 13 वनडे मैचों में 651 रन किए हैं. इसमें 4 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं. खास बात ये है कि यह रन 65 से ज्यादा की औसत से आए हैं, जो साबित करता है कि कोहली ने हर मैच में कमाल की बैटिंग की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेली गई 135 रन की पारी इस साल की उनकी सबसे यादगार पारी रही.
विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. कोहली अब तक 53 शतक, 76 अर्धशतक के दम पर 14,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई और 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित की.
5वीं बार ये अवॉर्ड जीत पाएंगे विराट कोहली?
विराट कोहली पहले भी 4 बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. साल 2012, 2017, 2018 और 2023 में उन्होंने खिताब अपने नाम किया था. अब अगर वो साल 2025 में इसे अपने नाम करते हैं तो 5वीं बार अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे.
2025 में ICC ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनी (Nominee for the ICC ODI Cricketer of the Year Award in 2025)
विराट कोहली- भारत
मैथ्यू ब्रीत्जके- दक्षिण अफ्रीका
जो रूट- इंग्लैंड
शाई होप- वेस्टइंडीज
डेरिल मिशेल- न्यूजीलैंड
मैट हेनरी- न्यूजीलैंड
आदिल राशिद- इंग्लैंड
सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे
मिशेल सेंटनर- न्यूजीलैंड
जेडन सील्स – वेस्टइंडीज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



