Rajasthan News: राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यों के कार्यक्रम की शुरुआत के लिए बीकानेर पहुंचे प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में खुली बहस की चुनौती दी थी।

मीडिया से बातचीत में मंत्री खींवसर ने इस चुनौती को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि डोटासरा मुख्यमंत्री से डिबेट करने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई ऐसे उपलब्ध नहीं रहते कि कोई भी बुलाए और वह डिबेट के लिए पहुंच जाएं।
खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री से बहस की बात करने से पहले डोटासरा को प्रेस के सामने आकर यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री की कौन-कौन सी खामियां हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे ईमानदार और मेहनती नेता हैं, जो सबका साथ और सबके विकास के विजन के साथ काम कर रहे हैं।
मंत्री खींवसर ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में सरकार अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी में उलझी रहती थी, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


