इदरीश मोहम्मद, पन्ना। किसानों से खाद के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैसे ही यह मुद्दा उठा कि पन्ना जिले में किसानों से प्रति बोरी खाद पर 8 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं, प्रभारी मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विपणन अधिकारी एस.एल. धुर्व को मोबाइल पर फोन लगाकर फटकारा और कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब: गांजा तस्करी में भाई की गिरफ्तारी पर भाजपा नेतृत्व नाराज, संगठन ने लगाई फटकार, मांगा जवाब  

बताया जा रहा है कि इस अवैध वसूली के जरिए पूरे पन्ना जिले से करीब 33 लाख रुपये किसानों से वसूले जाने का गंभीर आरोप है। मामला सामने आते ही प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही मोबाइल फोन पर विपणन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H