दिल्ली प्रदूषण: राजधानी दिल्ली में फिर एक बार घने स्मॉग आ गयी है. कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP को सिर्फ बातें करने के अलावा कुछ नहीं आता है और ना ही किया जाता, जबकि पिछले 8-10 सालों से दिल्लीवासी प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं. देवेंद्र यादव ने भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 10 महीने बीत जाने के बावजूद सरकार प्रदूषण का कोई स्थायी हल निकालने में नाकाम साबित हुई है.देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चुनौती दी कि अगर वे प्रदूषण नियंत्रण पर वाकई गंभीर हैं, तो फौरन सर्वदलीय बैठक बुलाएं. सर्वदलीय सुझावों और उपायों पर विचार करके दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.

उन्होंने कहा, कांग्रेस जन सरोकार के मुद्दों पर हमेशा आगे रहती है. हम सरकार के हर सकारात्मक फैसलें में साथ खड़े होने को तैयार हैं.देवेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”दिल्ली से जुड़े संकटों पर सिर्फ बातें करने के अलावा कुछ नहीं किया जाता, जबकि पिछले 8-10 सालों से दिल्लीवासी इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.” यादव ने कांग्रेस शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 15 साल की कांग्रेस सरकार में प्रदूषण कभी इतना बड़ा संकट नहीं बना.” दिल्ली में आज सुबह कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI ‘सीवियर’ कैटेगरी में दर्ज किया गया.

यादव ने कहा कि उस समय किरोसीन मुक्त दिल्ली बनाने, हरित क्षेत्र बढ़ाने और डीजल बसों को एक झटके में सीएनजी में बदलने जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए गए थे.” वहीं, पिछली आम आदमी पार्टी और मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने डीटीसी बसों की संख्या जरूरत के मुताबिक नहीं बढ़ाई, जिससे लोग निजी वाहनों पर निर्भर हो गए और पुरानी बसों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m