लखनऊ। यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष का आज अधिकारिक ऐलान होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इसका ऐलान करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी BJP अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। दोपहर 1 बजे इस संबंध में भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूपी के तमाम बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

पंकज चौधरी ने क्या कहा

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको बखूबी निभाऊंगा। पार्टी का बहुत-बहुत आभार है। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में हम एकजुटता के साथ जितेंगे। बता दें कि पंकज चौधरी गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते माने जाते हैं।

READ MORE: यूपी BJP के नए अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी: औपचारिक ऐलान बाकी, निर्विरोध चुना जाना तय

आपको बता दें कि पंकज चौधरी महराजगंज से सात बार के सांसद रहे है। केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। उनकी गिनती बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता के रूप में होता है। ओबीसी समाज में उनकी तगड़ी (UP BJP New President) पकड़ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।

READ MORE: यूपी में ठंड का सितम जारी! आज घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

सीएम योगी ने शेयर की तस्वीर

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज ‘संगठन पर्व’ के अंतर्गत भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद हेतु केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन समारोह में उपस्थित रहा।