मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के सतनाम नगर में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या का प्रयास किया गया. मामले में गंभीर रुप से घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू… CM साय होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल… भाजपा विधायक दल की होगी बैठक… वोट चोर महारैली में शामिल होने कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा… पढ़ें और भी खबरें

घटना भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड 36 फल मंडी सतनाम नगर की है, जहां नील कमल जांगड़े के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया गया. परिजनों ने छावनी थाना में अपराध दर्ज कराया है. पुलिस मामले में आरोपियों की पहचान में जुटी है.