गढ़वाल। उत्तराखंड के गढ़वाल में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और MP अनिल बलूनी ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर सांसद खेल महोत्सव में रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चमोली में 8 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा। भाजपा सरकार के प्रयासों से गढ़वाल देश का स्पोर्ट्स हब बनेगा। देश के बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में गढ़वाल शुमार होगा।
बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में शुमार होगा गढ़वाल
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से उभरती खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उत्कृष्ट प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएँ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गढ़वाल में खेल अवसंरचना को और अधिक सशक्त एवं विकसित करने हेतु मेरे सभी सुझावों पर मिलकर कार्य करने हेतु आश्वस्त भी किया।
READ MORE: शीतकालीन यात्रा की तैयारियां शुरू : सीएम ने अफसरों को व्यवस्थाओं और सुविधाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश, होटल मालिकों के साथ बैठक करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं “खेलो इंडिया–फिट इंडिया” जैसे अभियानों से प्रेरणा लेते हुए मेरा दृढ़ संकल्प है कि खेल के क्षेत्र में गढ़वाल लोक सभा को एक अग्रणी एवं प्रतिभा-सम्पन्न क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाए, जहां से निरंतर उत्कृष्ट खिलाड़ी देश को मिले। इस महोत्सव में भाग ले रहे समस्त खिलाड़ियों एवं इस महायोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को आगामी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
READ MORE: सुशासन में उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान, मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
अनिल बलूनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत पौड़ी जनपद में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के कर-कमलों से गढ़वाल सांसद खेल महोत्सव का भव्य एवं ऐतिहासिक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मंत्री जी ने फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित पारंपरिक पिट्ठू खेलों का उद्घाटन कर महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



