भिलाईनगर। कल्याण कॉलेज के अंदर घुसकर उत्पात मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा से दुर्व्यवहार मामले में फरार चल रहे भिलाईनगर विधायक प्रतिनिधि आरोपी आकाश कनौजिया को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में भिलाईनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू… CM साय होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल… भाजपा विधायक दल की होगी बैठक… वोट चोर महारैली में शामिल होने कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा… पढ़ें और भी खबरें

भिलाईनगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा (61 वर्ष) ने अपनी शिकायत में उल्लेखित किया कि जो वर्ष 1995 से कल्याण महाविद्यालय में कार्यरत है. 9 दिसंबर की दोपहर को दोपहर 12.40 बजे महाविद्यालय परीक्षा का फार्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था.

इसी दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कन्नौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु व पूर्व मानसेवी सहायक प्राध्यापक नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज करते हुये टेबल में रखे शासकीय दस्तावेज को उठा कर फेंक दिये और फाड़ कर स्याही गिरा कर खराब कर दिये थे.

बीएसपी कोक ओवन बैटरी दुर्घटना पर अपराध दर्ज

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर दो दिन पूर्व कोक ओवन बैटरी नंबर 11 अमोनिया एक्सीस लीकर पंप के वाल्व को खोलते समय हुए ब्लास्ट के कारण ठेका श्रमिक झुलस गया. उसका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है. ठेका श्रमिक की रिपोर्ट पर भिलाई भट्टी थाने में एसपी प्रबंधन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

भिलाई भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र कुमार चेलक (32 वर्ष) निवासी ग्राम डुमरडीह पोस्ट पतोरा थाना उतई में रहता है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भिलाई इस्पात सयंत्र में सरकार इंटरप्राईजेस कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में 5 वर्षों से कार्य करता है. 11 दिसंबर को द्वितीय पाली में ड्यूटी करने प्लांट के अंदर गया था. जहां कोको ओवन के सीसीडी 3 में बैटरी नं 11 के पास एक्जास्टर हाउस में अमोनिया एक्सीस लीकर पंप 2 सी में काम कर रहा था.

करीब 4.45 बजे अमोनिया एक्सीस लीकर पंप के वाल्व को खोल रहा था. तभी वाल्व के डिस्चार्ज लाइन का पेकिंग ब्लास्ट हो गया. इससे अत्याधिक ज्वलन तरल पदार्थ ठेका श्रमिक के दोनो हाथ पेट और दाहिने गाल में पडने से चमडी जल गया और फफोला पड गया. ठेका श्रमिक को घायल अवस्था में साथ काम करने वाले इलाज के लिए मेन मेडिकल पोस्ट 1 अस्पताल लेकर गये.

रिटेंशन, थर्ड पार्टी आवास आवंटन पर सांसद का बीएसपी अल्टीमेटम

भिलाईनगर। सांसद विजय बघेल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने 13 दिसम्बर को बीएसपी के निदेशक प्रभारी चित्तरंजन महापात्र और कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार के साथ भिलाई निवास में बैठक की. उनसे रिटेंशन स्कीम, थर्ड पार्टी आवास आवंटन, दुकानों के लीज नवीनीकरण सहित बीएसपी में निजीकरण के मुद्दों पर बात की. सांसद बघेल ने तमाम मुद्दों पर 10 दिन के अंदर सार्थक पहल करने अन्यथा जनआक्रोश बढ़ने की चेतावनी दे दी है.

इस समय रिटेंशन स्कीम में बदलाव, थर्ड पार्टी एलाटी का किराया बढ़ाने आदि मुद्दों पर शहर उबल रहा है. आज सांसद बघेल व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पांडेय ने टाउनशिप के ज्वलंत मुद्दों पर बीएसपी के जिम्मेदार अफसरों से चर्चा की. श्री बघेल ने जारी बयान में कहा है कि तमाम मुद्दों पर उन्होंने जिम्मेदार अफसरों से कह दिया है कि प्रबंधन 10 दिन के अंदर सार्थक पहल करे अन्यथा जनाक्रोश बढ़ सकता है.

इसके अलावा नेवई बस्ती व मरोदा की सम्पूर्ण बसाहट क्षेत्र की बीएसपी भूमि को नगर पालिक निगम रिसाली को हस्तांतरण करने की मांग की गई. बैठक में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवायें विभाग तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

बीएसपी रिटायर्ड कार्मिकों को मिले लाइसेंस सुविधा का लाभ

भिलाईनगर। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधान) पवन कुमार से चर्चा कर उनसे आग्रह किया है कि रिटेंशन में दिए गए आवासों को भी लाईसेंस के तहत आवंटित करने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करें. उन्होंने यह मांग भी कि है कि थर्ड पार्टी के अवैध कब्जे के आवास खाली कराकर उन्हें कामशिकों को आवंटित किये जाएं.

4912 विद्यार्थियों ने दी नवोदय चयन परीक्षा

दुर्ग। जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के मात्र 80 सीट के लिए 4912 विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए 5938 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था.

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा छठवीं के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में मॉनिटरिंग करते रहे. संबंधित स्कूल के प्राचार्य तथा स्कूल स्टाफ भी परीक्षा के दौरान मौजूद रहे.

फरार आरोपी गिरफ्तार

भिलाईनगर। खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि धारा 407, 511, 120 बी, 34 मामले में वर्ष 2016 में प्रार्थी अनिल कुमार मिश्रा निवासी झारसागुड़ा (ओडिशा) ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका ड्राइवर ट्रक में 19 टन 319 किलो एल्यूमिनियम वायर लोड कर बैंगलोर जाना था. ट्रक मालिक को धोखा देकर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ट्रक में लोड एल्युमिनियम वायर को अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भिलाई में आकर बेचकर गबन करने की कोशिश कर रहा था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर ट्रक व माल को पुलिस ने जब्त कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

बीएसपी में छह अफसरों का ट्रांसफर

भिलाईनगर . बीएसपी के छह अफसरों का ट्रांसफर करते हुए उनका विभाग बदला गया है. जीएम सीएसआर शिवराजन बिजनेस एक्सीलेंस, जीएम बिजनेस एक्सीलेंस मनोज कुमार दुबे सीएसआर, डीजीएम सीएसआर अपर्णा चन्द्रा एलए एंड पीआर, डीजीएम टीएसडी-इस्टेट यशवंत कुमार साहू एचआर- रावघाट माइंस, डिप्टी मैनेजर एजुकेशन अशोक सिंह टीएसडी इस्टेट, जूनियर मैनेजर टीएसडी इस्टेट मनोज पुरेना एजुकेशन बनाए गए हैं. इनके अलावा कुछ कर्मचारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इस सूची में मोहम्मद इकबाल अंसारी, जोगेन्द्र कुमार, विजय कुमार एक्का, एस वेंकट कोंडा रेड्डी, संतोष कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह राजपूत, सुमन रानी, भुक्या श्रीकांत, हिमांशु प्रसाद, बसंत कुमार, राहुल पाठक शामिल हैं.

अधिकारी-कर्मचारी करेंगे जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन

दुर्ग। अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर 29 से 31 दिसंबर तक जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन करेंगे. आंदोलन को लेकर आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभाग स्तरीय बैठक संगठन के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा की अध्यक्षता में हुई इसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई.

कमल वर्मा ने बताया कि छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा डीए, वेतन विसंगति, कैशलेस उपचार सुविधा सहित 11 सूत्रीय लंबित मांगों के समाधान हेतु मोदी की गारंटी लागू करो अभियान के अंतर्गत तृतीय चरण जिला स्तरीय कलम बंद, काम बंद आंदोलन आयोजित किया जा रहा है. शासन द्वारा कर्मचारियों से किए गए वादों की अनदेखी के विरोध में यह संघर्ष अब निर्णायक चरण में पहुँच चुका है. सभी कर्मचारी, अधिकारी एकजुट होकर अपने अधिकारों व सम्मान हेतु संघर्षरत हैं.