Himanta Biswa Sarma Attack On Mamata Banerjee: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को अरेस्ट करने की डिमांडकी है। असम सीएम ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कोलकाता दौरे के दौरान हुई अफरा-तफरी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कानून-व्यवस्था के चरमराने के लिए VIP कल्चर को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री, जो मुख्यमंत्री भी हैं और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था।

मेसी के ‘GOAT टूर 2025’ के कोलकाता दौरे के दौरान हुई गड़बड़ी का ज़िक्र करते हुए सरमा ने कहा कि जवाबदेही ऊपर से शुरू होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इवेंट ऑर्गनाइजर की गिरफ्तारी को सही नहीं ठहरा रहे हैं और न ही उसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “पहली जिम्मेदारी राज्य के गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर की है।

सरमा ने आगे कहा कि इस घटना से राज्य के नेतृत्व को आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेसी पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श हैं। ममता बनर्जी को आत्ममंथन करना चाहिए। बंगाल में हर दिन निर्दोष लोगों पर अत्याचार होते हैं। यह चिंता का विषय है।

भीड़ मैनेजमेंट की नाकाम हुई ममता सरकार

दूसरे राज्यों में बड़े पब्लिक इवेंट्स से तुलना करते हुए सरमा ने कहा कि बंगाल में भीड़ को मैनेज करने में नाकाम होना साफ दिख रहा था। उन्होंने कहा, “ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद, गुवाहाटी की सड़कें तीन दिनों तक लगभग 10 लाख लोगों से भरी हुई थीं, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। पोस्ट मेलोन का फंक्शन यहां शांति से हुआ। लगभग 50 हजार लोग वहां गए थे और कोई घटना नहीं हुई। साथ ही उन्होंने मुंबई में महिला विश्व कप का फाइनल का भी जिक्र किया। बिस्वा ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां कुछ भी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। वहां VIP कल्चर चरम पर है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल लियोनल मेसी भारत में 3 दिन के ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। शनिवार को दौरे के पहले दिन वे कोलकाता और हैदराबाद में फैंस से मिले। वहीं आज मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फुटबॉलर सुनील छेत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज मेसी से मिलने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह 11 बजे उन्होंने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी मौजूद रहे। सॉल्ट लेक स्टेडियम में वे करीब 1 घंटा रुकने वाले थे, लेकिन 22 मिनट बाद ही वहां से निकल गए। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे भगदड़ जैसे हालात भी बन गए। मेसी दोपहर 2 बजे कोलकाता से निकले और शाम करीब 5 बजे हैदराबाद पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m