DELHI: दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ की महारैली निकाली जानी है. महारैली के निकाले जाने के पहले यहां पर कुछ लोगों ने पोस्टर लेकर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए गए. इस पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भूल गई कि जब-जब पीएम मोदी और उनकी माता जी को गाली दी गई है तो कांग्रेस को हमेशा जनता ने नकारा है. ये उनका महज अहंकार है. कांग्रेस वोट चोरी पर रैली कर रही है. संसद चल रही है, वहां चर्चा हो चुकी है और अब कांग्रेस रैली उसी मुद्दे पर कर रही है. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इसी कांग्रेस ने SIR पर सदन में चर्चा का नोटिस दिया था. राहुल जब इस चर्चा पर सदन में बोले को उनकी सतही जानकारी और राजनीति सदन में नजर आई. पीएम को लेकर अगर नारा ( कब्र वाला) नारा लगा है तो ये उनका अहंकार है.
पात्रा ने कहा कि उन्होंने एक कहानी बनाई जो पूरी तरह झूठी थी. उन्होंने कहा कि हर बात पर जवाब दिया गया. संबित पात्रा ने कहा वोटचोरी कब-कब हुई वो भी गृहमंत्री ने बताया. नेहरू के प्रधानमंत्री बनने से लेकर रायबरेली का चुनाव और अब सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर भी बताया गया.
जब गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों का ज़िक्र किया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया और वॉक आउट करके चले गए. पात्रा ने कहा कि ये जो रैली हो रही है वो घुसपैठियों को बचाने के लिए कर रही है. कांग्रेस कब तक तुष्टिकरण की राजनीति करेगी? संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी आपको लगता है बिहार में किसी सीट पर गड़बड़ी हुई है तो जाकर इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर सकते हैं. लेकिन एक भी शिकायत नहीं करेंगे सिर्फ बदनाम करने की कोशिश करेंगे.
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से ये नारा नहीं सुना है, लेकिन अगर पीएम को लेकर नारा लगा है तो लगा है तो कांग्रेस अभी समझ नहीं पा रही है. जब भी कांग्रेस ने मोदी जी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है तब तब जनता ने उनको नकारा है. कांग्रेस में सिर्फ एक मणिशंकर अय्यर नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



