अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नियमताबाद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी में आज सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस घटना में कार सवार लोगों को गांव के युवकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

खंभे से टकराकर तालाब में गिरी कार

जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और साहू पुरी स्थित पावर हाउस में कार्यरत हैं। वे शाम को अपना काम खत्म कर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। पुरैनी स्थित तालाब के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से टकराकर तालाब में जा गिरी।

READ MORE: हां मैंने ही ढांचा तुड़वाया…बाबरी फैसले से पहले बोले थे रामविलास वेदांती, फांसी चढ़ने के लिए हो गए थे तैयार

सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे के बाद गाड़ी में बैठे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर गांव के कुछ युवक तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी में उतर गए। उन्होंने कार का शीशा खोलकर उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव कार्य में शामिल युवकों ने बताया कि कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। रात और घने कोहरे के कारण संभवतः कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।

READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत: तेज रफ्तार बाइक मकान से टकराई, दो लोगों की मौत

सुबह एक बड़े क्रेन की मदद से वाहन को तालाब से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इस सड़क को चौड़ा करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें