अलीगढ़. तीन महीने से लापता इंस्पेक्टर अनुज कुमार की तलाश में जुटी पुलिस के सामने डीएनए जांच बड़ी उलझन बन गई है। बुलाने के बावजूद इंस्पेक्टर के परिजन डीएनए नमूने देने नहीं आ रहे हैं, जिससे जांच आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है। इस बीच 16 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई तय है, जिसमें पुलिस अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब दाखिल करेगी।

इसे भी पढ़ें: ‘मैं जिंदा हूं साहब…’, पत्नी ने जिंदा पति का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र की अवंतिका कॉलोनी निवासी इंस्पेक्टर अनुज कुमार 17 सितंबर को महुआखेड़ा क्षेत्र से लापता हो गए थे। मामले में महुआखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज है और विवेचना हाथरस के सीओ सिकंदराराऊ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर आंदोलन प्रमुख रामविलास वेदांती का निधन, रीवा में ली अंतिम सांस, डिप्टी सीएम ने जताया दुख

जांच के दौरान दाऊद खां स्टेशन के पास ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला था, जिसके कपड़े इंस्पेक्टर के कपड़ों से मिलते-जुलते पाए गए। पहचान की पुष्टि के लिए मां और भाई को डीएनए मिलान के लिए बुलाया गया, लेकिन वे अब तक नहीं पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें: पत्नी को जहर देकर हत्या का आरोप, घरेलू विवाद के बाद पति ने खुद भी खाया ज़हर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H