ओडिशा में दो राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है, जिसमें 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार जाजपुर में दो राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार को एक निर्दलीय विधायक और बीजद नेता के समर्थकों के बीच झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि जिले में जेनापुर पुलिस स्टेशन के तहत पंतूरी के पास बीजद नेता और पूर्व धर्मशाला विधायक प्रणब कुमार बलबंतराय के फार्महाउस में हुई झड़प में बाइक और कारों सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि घायलों को धर्मसाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, और बाद में उनमें से पांच को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बलबंतराय के करीब 30 से ज्यादा बीजद कार्यकर्ता, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, वो सब फार्महाउस में दावत कर रहे थे। बलबंतराय ने आरोप लगाया कि धर्मशाला के निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू के लगभग 50 समर्थक घातक हथियारों के साथ फार्महाउस में घुस गए और बिना किसी उकसावे के बीजद कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिससे उनमें से 15 घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने फार्महाउस में खड़ी चार कारों सहित 20 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हमले को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए बलबंतराय ने कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा है।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


