इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। यूं तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। लेकिन कुछ लोग इसका उपयोग अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए कर रहे हैं। इसी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सामने आया है, जहां ICU में भर्ती अपने बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने एक युवक को बुलाया। लेकिन उसने खून के बदले शराब की मांग कर ली। मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने शख्स की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डॉक्टरों ने दी थी ब्लड चढ़ाने की सलाह
दरअसल, जिला अस्पताल परिसर में रविवार रात पिपरिया के नयाटोली रायखेड़ी निवासी बबलू अहिरवार का बेटा आईसीयू में भर्ती था। डॉक्टरों ने हीमोग्लोबिन कम होने के चलते ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी। इसी सिलसिले में उन्होंने एक युवक से फोन पर बात की।
ब्लड डोनेशन के बदले शराब पिलाने से मना करने पर पिटाई
ब्लड देने की बात पर युवक ने बबलू को जिला अस्पताल बुलाया। आरोप है कि अस्पताल परिसर में पहुंचते ही आरोपी युवकों ने ब्लड डोनेशन के बदले शराब की मांग की। जब उन्होंने शराब पिलाने से साफ इनकार किया, तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



