मनेंद्र पटेल, दुर्ग। बेजुबान स्ट्रीट डॉग की एक MRI सेंटर के गार्ड ने डंडे से किए गए ताबड़तोड़ हमले से मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना से आक्रोशित पशु प्रेमी संगठनों ने FIR दर्ज करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : IPS Transfer : CBI में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हुए IPS आशुतोष सिंह, प्रभात कुमार बनाए गए महासमुंद SP, आदेश जारी

घटना को जिला मुख्यालय स्थित लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के गार्ड ने अंजाम दिया. स्ट्रीट डॉग की महज इतनी गलती थी कि वह सेंटर के अंदर जाकर बैठ गया. गार्ड की जैसी ही उस पर नजर पड़ी उसने जानवरों की तरह व्यवहार करते हुए डॉग को बेरहमी से पीटने लगा. डंडे से सिर पर लगातार हमले से डॉग की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले में पशु प्रेमी संगठनों की ओर से मोहन नगर थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा गया है. लोगों का कहना है कि वहां के गार्ड लापरवाह हैं, जिसके कारण डॉग संवेदनशील एमआरआई सेंटर तक पहुंच गया, जहां आम व्यक्ति की भी इंट्री नही है. गार्ड ने अपनी गलती की सजा बेजुबान को दे दी.
देखिए गार्ड की हैवानियत –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



