दिल्ली सरकार ने अवैध और नकली दवाओं के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) के नेतृत्व में सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता की सेहत से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी सख्त रुख के तहत राजधानी के प्रमुख दवा बाजारों में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने विशेष निरीक्षण अभियान के तहत भागीरथ पैलेस में औचक छापे मारे। इस दौरान कई दवा प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई और संदिग्ध व अवैध दवाओं के नमूने जब्त किए गए। अधिकारियों ने दस्तावेजों की भी बारीकी से पड़ताल की, ताकि नकली और बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अवैध दवा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीमों ने भागीरथ पैलेस क्षेत्र में 27 थोक दवा विक्रेताओं के ठिकानों की गहन जांच की। इस कार्रवाई में 10 से अधिक दवा फर्म ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट एवं संबंधित नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गईं। सभी दोषी फर्मों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, नियमों की अनदेखी कर दवाओं की बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सेहत और जान के लिए गंभीर खतरा भी बन सकती है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि राजधानी में नकली और अवैध दवाओं के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान लिए गए सैंपल
निरीक्षण के दौरान सिरप, टैबलेट, विभिन्न दवाइयों, रूई (कॉटन) और सर्जिकल सामान सहित कुल 204 सैंपल एकत्र किए गए। इन सभी सैंपलों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाजार में उपलब्ध दवाएं और मेडिकल उत्पाद सुरक्षित हैं तथा निर्धारित मानकों पर खरे उतरते हैं। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान एक दुकान पर बिना वैध लाइसेंस के मेडिकल डिवाइस और सर्जिकल सामान की बिक्री का मामला सामने आया। इस पर संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने दोहराया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
इससे पहले ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर बाजार के तेलीवाड़ा इलाके में देर रात छापेमारी की थी। इस दौरान एक दवा कारोबारी के कब्जे से भारी मात्रा में नकली और मिलावटी दवाएं तथा एंटी-फंगल क्रीम बरामद की गई थीं। जांच में सामने आया कि संबंधित प्रतिष्ठान बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था और दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़ा कोई रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि नकली दवाओं की सप्लाई केवल दिल्ली तक सीमित नहीं थी, बल्कि अन्य राज्यों और पड़ोसी देशों तक भी की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित राज्यों के ड्रग्स कंट्रोल विभागों को इसकी जानकारी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए समन्वय किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नकली और अवैध दवाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार की नीति पूरी तरह ‘जीरो टॉलरेंस’ की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से राजधानी के हर हिस्से में आगे भी ऐसे सघन निरीक्षण और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे। गौरतलब है कि देशभर में नकली दवाओं का कारोबार लंबे समय से एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार नकली दवाएं न केवल इलाज को बेअसर बनाती हैं, बल्कि कई मामलों में यह मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित होती हैं।
ऐसे में दिल्ली सरकार की यह सख्त कार्रवाई आम जनता के लिए बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है। सरकार का कहना है कि हर नागरिक तक सुरक्षित, प्रभावी और उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं पहुंचाना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



