पटना। शहर के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। साइबर अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस को देखते ही दो बदमाश पांचवें फ्लोर से कूद गए। इस घटना में नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी सन्नी कुमार की मौत हो गई, जबकि वैशाली जिले के जंदाहा निवासी सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

साइबर ठगी का अड्डा

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामकृष्णा नगर सन्थुआ में अनिल कुमार के मकान में साइबर अपराधी छिपे हैं। अनिल और उनकी पत्नी मकान के पहले तल्ले पर रहते हैं जबकि चौथे और पांचवें तल्ले के फ्लैट अपराधियों ने किराए पर ले रखे थे। पुलिस की टीम देर रात वहां पहुंची और पहले चौथे तल्ले पर छापेमारी की।

नाबालिग भी पकड़ा गया

चौथे तल्ले से पुलिस ने अंशु सिंह उर्फ विराट सिंह, सोनपुर के अहसान अली और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग गूगल और सोशल मीडिया पर फर्जी एजेंट बनकर पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।

हादसे का खुलासा

इनकी निशानदेही पर पुलिस पांचवें तल्ले पर पहुंची जहां चार अन्य अपराधी मौजूद थे। इसी दौरान मकान के पीछे से कराहने की आवाज आई। नीचे जाकर देखा गया तो सन्नी कुमार पानी में गिरा मिला। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।

बेडशीट के सहारे भागने की कोशिश

पुलिस कार्रवाई के दौरान पांचवें तल्ले से अपराधियों ने बेडशीट बांधकर कूदने की कोशिश की। सोनू कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि तीन साइबर अपराधी फरार हो गए।

आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस ने दोनों फ्लैट से 17 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, तीन लैपटॉप, आठ नोटबुक और कई बैंकों की पासबुक बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार अंशु सिंह इस गिरोह का सरगना है।

कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी

करीब छह महीने से यह गिरोह यहां रहकर ठगी कर रहा था। कई राज्यों से शिकायतें मिलने के बाद एक मोबाइल नंबर ट्रैक कर पुलिस यहां पहुंची। फरार अपराधियों की तलाश जारी है और बरामद खातों की जांच की जा रही है।