Rajnandgaon-Khairagarh News Update : राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम जोरातरई में ठेकेदार सुनील कुमार की खनिज महकमे से लिखित शिकायत की है। जिसमें बगैर अनुमति के दूसरे की जमीन से कीमती चूना पत्थर और खनिज संपत्ति की खुदाई कर राज्य शासन से लाखों रूपए की संपत्ति चोरी की गई है। जिससे शासन को लाखों रूपए की राशि का चूना लगाया गया हैं। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।


आवेदक विजय कुमार आ. रूमलाल ठाकुर, निवासी ग्राम जानकारी अनुसार जोरातराई द्वारा स्वयं के नाम पर ग्राम जोरातराई, प.ह.नं.-17, तहसील राजनांदगांव स्थित भूमि खसरा नंबर 320/6, रकबा 1.6630 हे. को गैर आदिवासी सतीश कुकरेजा, प्रदीप कुमार लेखवानी एवं लालचंद किंगरानी के पास विक्रय की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर संदर्भित प्रकरण दर्ज कर विचारण के दौरान शिकायतकर्ता कृपाराम एवं धनेन्द्र साहू द्वारा पृथक-पृथक शिकायत प्रस्तुत कर बताया गया है कि, आवेदक विजय कुमार ठाकुर की भूमि पड़त व पथरीली भूमि है। जिसके बगल में उनकी भूमि लगी हुई है, जिसका खसरा नंबर 320/5, रकबा 1.6330 हे. है, जिसमें चूना पत्थर खनन पट्टा सुनील कुमार गोदवानी के नाम से है, चूंकि आवेदक विजय कुमार की भूमि लगी होने के कारण उक्त ठेकेदार सुनील कुमार ने उसकी जमीन से भी, करोड़ो रूपये का पत्थर बोल्डर निकाल लिया है, जिसकी निष्पक्ष जांच करवाकर, रायल्टी राजस्व ठेकेदार से वसूल किए जाने की मांग की गई हैं।
मशीन चलाने भी नहीं लिया गया लाइसेंस
क्रेशर मशीन चलाने हेतु भी कोई लायसेंस पट्टेदार द्वारा नहीं लिया गया है। वर्तमान में पट्टेदार द्वारा रायल्टी चोरी को छुपाने एवं बचाने के लिए आदिवासी आवेदक विजय कुमार की भूमि को अपने मित्रो, रिश्तेदारो सतीश कुकरेजा, प्रदीप लेखवानी एवं लालचंद किंगरानी के नाम से खरीदने के लिए आवेदन लगाया है। अतः उपरोक्त जमीन की बारीकी से गहन जांच कराकर पट्टेदार से शासकीय राजस्व के नुकसान की भरपाई करने का अनुरोध किया गया है।
अनुमति से ज्यादा जमीन पर खुदाई
इसी तरह धनेन्द्र साहू द्वारा अपने शिकायत पत्र में आवेदक द्वारा सामान्य वर्ग को भूमि विक्रय करने की अनुमति आवेदन पर आपत्ति प्रस्तुत करते हुए बताया गया है कि, आवेदक की भूमि खसरा नंबर 320/6 के बगल में पीछे तरफ मेरी पत्नी लक्ष्मी साहू के नाम पर भूमि है, जिसका खसरा नंबर 320/8 है, उक्त भूमि तथा आसपास की सभी जमीन पर खनिज पट्टा उत्खनन हेतु स्वीकृत है। आवेदक की भूमि के बगल में स्थित भूमि खसरा नंबर 320/5 में 2.00 एकड़ क्षेत्र पर सुनील कुमार गोदवानी को खनिज शाखा, राजनांदगांव से बोल्डर पत्थर, चूना पत्थर निकालने का पट्टा स्वीकृत है, पट्टेदार द्वारा 20-25 वर्षों से स्वीकृत क्षेत्र के अलावा खसरा नंबर 320/5 के शेष बचत भाग एवं खसरा नंबर 320/6 के कुल रकबा के आधे हिस्से में पीछे की तरफ से अवैध पत्थर उत्खनन कर लगभग 60 से 80 फीट गहरा कर पत्थर निकाला गया है एवं शासन को करोड़ो रूपयों की रायल्टी का नुकसान किया गया है।
थाना प्रभारी सहित कई आरक्षकों का तबादला
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस विभाग में आंशिक फेरबदल किया है। इसके तहत डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले को रक्षित केंद्र भेज कर आशीर्वाद रहटगांवकर को डोंगरगांव थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस विभाग में किए गए फेरबदल के तहत कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप जायसवाल तथा डोंगरगांव थाने में पदस्थ आरक्षक जितेश साहू, डोंगरगांव थाने के ही आरक्षक चालक शाहिद अंसारी को रक्षित केंद्र तथा रक्षित केंद्र से खिलेश्वर ठाकुर को डोंगरगांव थाने में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पुलिस चौकी मोहारा के आरक्षक नेम सिंह को पुलिस चौकी चिखली भेजा गया है। पुलिस चौकी चिखली से आरक्षक शिवाजी राव तथा जोब पुलिस चौकी से सुमित मिश्रा को रक्षित केंद्र भेजा गया है। साथ ही घुमका थाने में पदस्थ महिला आरक्षक संगीता मंडावी को पुलिस चौकी चिखली स्थानांतरित किया गया है।
18 दिसंबर को मटन मार्केट बंद
राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 दिसंबर दिन गुरूवार को गुरूघासी दास जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे। नगर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है। आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने, 5000 रूपये अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों से कहा कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे एवं अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षण रखे।
आमगांव में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 6 आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में पुलिस ने देर रात जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश और 3,690 रुपये नकद जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर की रात थाना साल्हेवारा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमगांव में देवानंद झारिया के घर के आंगन में मोमबत्ती की रोशनी में ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की गतिविधि जारी है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन सतर्कता के चलते छह आरोपियों को वहीं पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवानंद झारिया, इन्द्र कुमार पटेल, ढालचंद खेरवार, मोहित खेरवार, चंद्रेश खेरवार निवासी बहेराभाठा, थाना बिरसा म.प्र. व बिलास मारकण्डेय शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



