Rajasthan News: जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। एहतियातन कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

सेशन कोर्ट की इमारत सात मंजिला है, ऐसे में पूरे परिसर और बिल्डिंग की तलाशी जारीहै। जब तक सर्च ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले 15 अक्टूबर को भी जयपुर सेशन कोर्ट को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब भी तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
इससे पहले 11 दिसंबर को जयपुर के एक कॉन्टिनेंटल होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना के बाद एटीएस ने मौके पर पहुंचकर होटल को खाली कराया और सर्च अभियान चलाया, हालांकि वहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला।
राजस्थान हाईकोर्ट को अब तक छह बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 31 अक्टूबर के बाद 5 दिसंबर, फिर 8, 9 और 10 दिसंबर को ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई थी। धमकियां कहां से आ रही हैं आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


