KSH International IPO: KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO आज 16 दिसंबर को खुल गया है और यह 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO में 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर 290 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे.
Also Read This: Gold-Silver Price: फिर चमके सोना-चांदी, जानिए आपके शहर का ताजा रेट

Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप: सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला, जानिए बैंकिंग और ऑटो सेक्टर का हाल
रिटेल निवेशक कितना निवेश कर सकते हैं?
कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें 39 शेयर होंगे. अगर आप 384 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 14,976 रुपये निवेश करने होंगे.
रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, यानी 507 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए अधिकतम 1,94,688 रुपये का निवेश करना होगा.
Also Read This: यस बैंक–अनिल अंबानी केस: ED ने राणा कपूर से की पूछताछ, पब्लिक के पैसों के गलत इस्तेमाल का शक
35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
कंपनी के IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है.
कंपनी की स्थापना 1979 में हुई
KSH इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना साल 1979 में हुई थी. यह कंपनी भारत में मैग्नेट वाइंडिंग तारों की तीसरी सबसे बड़ी निर्माता और सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है. कंपनी ‘KSH’ ब्रांड के तहत काम करती है और पावर, रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे, ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल जैसे कई सेक्टर के OEMs को सप्लाई करती है.
IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार आम जनता के लिए अपने शेयर जारी करती है, तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहा जाता है. कंपनियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी की जरूरत होती है. बैंक से लोन लेने के बजाय कंपनियां जनता को शेयर बेचकर या नए शेयर जारी करके फंड जुटाती हैं. इसी प्रक्रिया को IPO कहा जाता है.
Also Read This: Wakefit Innovations Listing: होम और फर्निशिंग कंपनी की एंट्री, लिस्टिंग को लेकर जानें Latest Update
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


