चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। फेसबुक के माध्यम से युवक ने पहले शादीशुदा महिला से दोस्ती की. फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग के बाद मध्यप्रदेश के युवक ने शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद महिला का एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर लाखो रुपए लूटने का मामला सामने आया है.

महिला से  युवक लगातार पैसों की मांग और वीडियो वायरल करने की आए दिन धमकी देता था. जिससे  परेशान होकर महिला ने भिलाई के भट्टी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई है.

सोशल मीडिया पर एक अंजान युवक से दोस्ती करना इतना महंगा पड़ सकता है शायद ये बात शारीरिक शोषण के बाद ब्लैकमेल हुई महिला ने कभी सोचा ही न होगा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के युवक ने बीएसपी कर्मी की पत्नी का एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा.

आरोपी का नाम मनीष उसरेटे है जिसने फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर ली. फिर युवक ने प्यारभरी बातों में फंसाकर महिला का मोबाइल नंबर ले लिया. फिर इसके बाद वाट्सऐप पर चेटिंग शुरू कर दी. इस दौरान युवक महिला से मिलने भिलाई भी आया. महिला से शारीरिक संबंध बनाकर बीएसपी कर्मी की पत्नी का धोखे से वीडियो भी बना लिया.

आरोपी युवक द्वारा MMS को वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से महिला को ब्लैकमेल करता था. अब तक आरोपी  paytm, नगद व सोने के जेवरात समेत करीब 4.5 लाख रुपये महिला से ऐंठ चुका था. लगातार पैसों की मांग से तंग आकर पीड़ित महिला ने यह बात अपने पति को बताई जिसके बाद इस मामले की शिकायत भिलाई के भट्टी थाने में की गई है. पुलिस ने दैहिक शोषण व अवैध उगाही का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में जुट गयी है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी युवक मनीष उसरेटे को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.