Stocks in Focus: देश के केंद्रीय बैंक RBI ने देश के सबसे बड़े लेंडर HDFC बैंक को, सभी ग्रुप एंटिटीज़ को मिलाकर, इंडसइंड बैंक में 9.5% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दे दी है. HDFC बैंक ने सोमवार देर रात, यानी ट्रेडिंग से एक दिन पहले, एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी.

RBI की मंजूरी के बाद मंगलवार, 16 दिसंबर को दोनों बैंकों के शेयर फिलहाल रेड ज़ोन में ट्रेड कर रहे हैं. HDFC बैंक के शेयर BSE पर 0.17% गिरकर ₹994.20 पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर 0.25% गिरकर ₹849.20 पर हैं.

Also Read This: KSH International IPO: इन्वेस्टमेंट विंडो 18 दिसंबर तक खुली, जानिए कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश

Stocks in Focus
Stocks in Focus

HDFC बैंक ने इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी को लेकर क्या कहा?

HDFC बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे इंडसइंड बैंक में कुल 9.5% हिस्सेदारी रखने के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब है कि HDFC बैंक को HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस, HDFC पेंशन फंड और HDFC सिक्योरिटीज जैसी ग्रुप एंटिटीज के स्पॉन्सर या प्रमोटर के रूप में इंडसइंड बैंक की पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.5% तक हिस्सा रखने की अनुमति है.

Also Read This: Gold-Silver Price: फिर चमके सोना-चांदी, जानिए आपके शहर का ताजा रेट

यह मंजूरी एक साल के लिए, यानी 14 दिसंबर 2026 तक वैध है. बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि इंडसइंड बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी 9.5% से अधिक न हो.

RBI के नियमों के अनुसार, कुल हिस्सेदारी का मतलब एक ही मैनेजमेंट और कंट्रोल के तहत आने वाले बैंक, म्यूचुअल फंड, ट्रस्टी और प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज़ की संयुक्त हिस्सेदारी से है. हालांकि HDFC बैंक का कहना है कि उसका इंडसइंड बैंक में सीधे हिस्सेदारी खरीदने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन ग्रुप एंटिटीज़ की कुल हिस्सेदारी 5% से अधिक हो सकती है, इसलिए RBI की मंजूरी जरूरी थी.

इसी वजह से बैंक ने ग्रुप एंटिटीज़ की ओर से RBI से अनुमति मांगी थी, जो अब मिल गई है. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, HDFC म्यूचुअल फंड के HDFC मिडकैप फंड की इंडसइंड बैंक में 4.03% हिस्सेदारी है.

Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप: सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला, जानिए बैंकिंग और ऑटो सेक्टर का हाल

पिछले एक साल में शेयरों का प्रदर्शन

HDFC बैंक के शेयर 13 जनवरी 2025 को ₹812.13 के स्तर पर थे, जो एक साल का निचला स्तर था. इसके बाद नौ महीनों में शेयर 25.64% चढ़कर 23 अक्टूबर 2025 को ₹1020.35 पर पहुंच गए, जो एक साल का उच्चतम स्तर रहा.

वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों ने इस साल निवेशकों को बड़ा झटका दिया है. इंडसइंड बैंक के शेयर 7 फरवरी 2025 को ₹1086.50 के एक साल के उच्च स्तर पर पहुंचे थे. इसके बाद एक महीने के भीतर ही शेयर 44.28% टूटकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 पर आ गए, जो एक साल का निचला स्तर था.

Also Read This: यस बैंक–अनिल अंबानी केस: ED ने राणा कपूर से की पूछताछ, पब्लिक के पैसों के गलत इस्तेमाल का शक