कुंदन कुमार/ पटना। कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने देर रात सिवान जिले के चैनपुर स्थित खाद दुकान विवेक कृषि सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई उनके द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई जिसमें सप्ताह में मुख्यालय छोड़कर फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने की बात कही गई थी। निरीक्षण के दौरान सिवान के जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार सहित स्थानीय कृषि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
स्टॉक का सत्यापन भी कराया
औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दुकान में उपलब्ध उर्वरकों के भंडारण की गहन जांच की। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया और पीओएस मशीन के माध्यम से खाद के स्टॉक का सत्यापन भी कराया। मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि दुकान पर उपलब्ध उर्वरक निर्धारित मानकों और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही किसानों को वितरित किए जा रहे हैं।
बिक्री को लेकर कड़ी चेतावनी दी
इस अवसर पर कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने खाद की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बिक्री को लेकर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसान राज्य की रीढ़ हैं और उनके साथ किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति खाद की कालाबाजारी करेगा या किसानों से अधिक कीमत वसूलेगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।
अधिकारियों को निर्देश दिया
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिवान जिले में खाद की आपूर्ति व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि किसानों को समय पर और सही कीमत पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे खाद की गुणवत्ता और मूल्य पर नजर रखें और किसी भी अनियमितता की जानकारी तुरंत विभाग या प्रशासन को दें। कृषि मंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनके अधिकारों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


