दरभंगा। जिले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक गरीब परिवार की महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के सीरनिया वार्ड संख्या-13 निवासी लक्ष्मण शाह की पत्नी अनीता देवी (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है और परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी
मृतका के पति लक्ष्मण शाह ने बताया कि रविवार की शाम उनकी पत्नी के पैर के अंगूठे में हल्की चोट लग गई थी। इलाज के लिए वे गांव में ही निजी तौर पर प्रैक्टिस करने वाले दवा दुकान संचालक शिवजी शाह के पास गए। आरोप है कि बिना किसी जांच के उसने अनीता देवी को तीन इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगते ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
फरार बताया जा रहा झोलाछाप डॉक्टर
मृतका के भाई संतोष साह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दवा दुकान पर इलाज के दौरान इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि आरोपी शिवजी साह पिछले करीब 10 वर्षों से दवा दुकान की आड़ में इलाज कर रहा था। घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अनीता देवी अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। परिवार बेहद गरीब है और महिला की मौत के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


