जालंधर। लॉरेंस के गुर्गे हैरी बॉक्सर ने लोहियां खास के हलवाई और उसकी फैमिली को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है। हैरी वही गैंगस्टर है जिसने कॉमेडियन और फिल्म एक्टर कपिल शर्मा को धमकी दी थी। आरोप है कि हैरी ने 5 बार धमकी भरे कॉल किए। थाना लोहियां में मामला दर्ज हो चुका है।

लोहियां के रहने वाले 55 साल के हलवाई ने बताया कि वह व्यापार मंडल का प्रधान है। 30 नवंबर को उनके मोबाइल पर दोपहर 2:19 बजे वॉट्सएप कॉल आई। कॉलर ने कहा हैलो! मैं लॉरेंस बिश्नोई का आदमी…. यह सुनते ही मैंने कॉल काट दी और नंबर ब्लॉक कर दिया।

5 दिसंबर को मेरे बड़े भाई को उसी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा-मैं हैरी बॉक्सर बोल रहा हूं। लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बोल रहा हूं। मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए नहीं तो तेरे परिवार को मरवा दूंगा। इसे सिर्फ धमकी नहीं समझना, मैं जो कहता हूं, कर के भी दिखाता हूं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। फिर भाई को वॉइस मैसेज भेजे। मैंने नंबर ब्लॉक में डाला था तो भाई को धमकाया।

डर के कारण मैंने नंबर अन-ब्लॉक कर दिया। उसी दिन फिर मुझे कॉल आई। मुझे धमकी दी गई तुमने अगर मेरा फोन नहीं उठाया तो मुझे फोन उठवाना आता है। 5 करोड़ देने ही पड़ेंगे। वरना अंजाम देखा लेना। तेरे परिवार को मरवा दूंगा। 11 दिसंबर को उसने फिर कॉल की। बार-बार कॉल उससे गैंगस्टर हैरी पांच करोड़ मांग रहा है।