जालंधर। लॉरेंस के गुर्गे हैरी बॉक्सर ने लोहियां खास के हलवाई और उसकी फैमिली को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है। हैरी वही गैंगस्टर है जिसने कॉमेडियन और फिल्म एक्टर कपिल शर्मा को धमकी दी थी। आरोप है कि हैरी ने 5 बार धमकी भरे कॉल किए। थाना लोहियां में मामला दर्ज हो चुका है।
लोहियां के रहने वाले 55 साल के हलवाई ने बताया कि वह व्यापार मंडल का प्रधान है। 30 नवंबर को उनके मोबाइल पर दोपहर 2:19 बजे वॉट्सएप कॉल आई। कॉलर ने कहा हैलो! मैं लॉरेंस बिश्नोई का आदमी…. यह सुनते ही मैंने कॉल काट दी और नंबर ब्लॉक कर दिया।
5 दिसंबर को मेरे बड़े भाई को उसी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा-मैं हैरी बॉक्सर बोल रहा हूं। लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बोल रहा हूं। मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए नहीं तो तेरे परिवार को मरवा दूंगा। इसे सिर्फ धमकी नहीं समझना, मैं जो कहता हूं, कर के भी दिखाता हूं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। फिर भाई को वॉइस मैसेज भेजे। मैंने नंबर ब्लॉक में डाला था तो भाई को धमकाया।

डर के कारण मैंने नंबर अन-ब्लॉक कर दिया। उसी दिन फिर मुझे कॉल आई। मुझे धमकी दी गई तुमने अगर मेरा फोन नहीं उठाया तो मुझे फोन उठवाना आता है। 5 करोड़ देने ही पड़ेंगे। वरना अंजाम देखा लेना। तेरे परिवार को मरवा दूंगा। 11 दिसंबर को उसने फिर कॉल की। बार-बार कॉल उससे गैंगस्टर हैरी पांच करोड़ मांग रहा है।
- जेडीयू प्रवक्ता के बयान ने बधाई तेजस्वी यादव की टेंशन, कहा – 25 सीट छोड़िए, अगली बार 5 के लिए जूझेगी RJD?
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक


