Melt Coconut Oil in Winter: नारियल तेल का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन ठंड के मौसम में अक्सर यह जम जाता है, जिससे इसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. कई बार तेल को पिघलाने के लिए लोग गलत तरीके अपना लेते हैं. इससे तेल की जगह उसका डिब्बा ही पिघलने या खराब होने लगता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान और सुरक्षित उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप नारियल तेल को आसानी से पिघला सकते हैं.
Also Read This: ठंड में जरूर बनाएं और खाएं चने-गुड़ के लड्डू, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

नारियल तेल पिघलाने के आसान और सुरक्षित उपाय
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें: एक बर्तन में हल्का गुनगुना पानी लें, ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म न हो. अब नारियल तेल की बोतल को 4 से 5 मिनट के लिए इस पानी में खड़ा कर दें. धीरे-धीरे तेल पिघल जाएगा और बोतल भी सुरक्षित रहेगी.
Also Read This: लगातार एड़ी के दर्द से हैं परेशान? ये आसान घरेलू उपाय दिलाएंगे जल्द राहत
धूप में रखें: अगर धूप निकल रही हो, तो नारियल तेल की बोतल को 5 से 10 मिनट के लिए धूप में रख दें. यह सबसे नेचुरल और सुरक्षित तरीका है, खासकर सर्दियों की सुबह में.
स्टील के बर्तन में ट्रांसफर करें: अगर तेल की बोतल प्लास्टिक की है, तो थोड़ा सा जमा हुआ तेल चम्मच से निकालकर स्टील की कटोरी में रखें. अब इस कटोरी को गुनगुने पानी के ऊपर रख दें, ठीक डबल बॉयलर की तरह. इससे तेल जल्दी और समान रूप से पिघल जाएगा.
Also Read This: ठंड में स्वेटर पहनकर सोना पड़ सकता है भारी, सेहत पर हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
हथेलियों की गर्माहट का उपयोग करें: अगर आपको तेल कम मात्रा में चाहिए, तो बोतल या ढक्कन को हथेलियों के बीच कुछ देर तक रगड़ें. शरीर की गर्माहट से तेल का ऊपरी हिस्सा पिघल जाएगा.
कमरे के तापमान पर रखें: रात में नारियल तेल को बहुत ठंडी जगह से हटाकर किचन या सामान्य तापमान वाली जगह पर रख दें. सुबह तक यह अपने आप पिघला हुआ मिलेगा.
Also Read This: फटी एड़ियों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये असरदार फुट क्रीम
इन बातों से बचें
- प्लास्टिक बोतल को सीधे गैस पर न रखें.
- बहुत ज्यादा गर्म या उबलते पानी का इस्तेमाल न करें.
- प्लास्टिक बोतल को कभी भी माइक्रोवेव में न डालें.
Also Read This: हींग और हल्दी का पानी सर्दियों के लिए माना जाता है बहुत फायदेमंद, यहां जाने सेवन के लाभAlso Read This:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



