अमृतसर। पंजाब में केंद्र सरकार का एक बार फिर से विरोध किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चल रहे सांसद सेशन में बिजली बिल 2025 और बीज बिल 2025 लाने की घोषणा के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा इसका विरोध किए जाने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए अमृतसर जिले के कई किसान एक जुट होकर फिर से प्रदर्शन की घोषणा कर दिए हैं। कई श्रेणीं के लोग होंगे शामिल जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में किसानों, ग्रामीण/कृषि श्रमिकों, के अलावा कर्मचारियों, बिजली कर्मचारी संगठनों व ट्रेड यूनियनों ने भी हिस्सा लेने की घोषणा की है।
इस प्रदर्शन के लिए किसान नेता बघेल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि जिस दिन संसद में बिजली संशोधन बिल 2025 और बीज संशोधन बिल 2025 प्रस्तुत किए जाएंगे और चारों श्रम-विरोधी कानूनों को निरस्त करवाने के लिए अगले दिन दोपहर 12 से 3 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी।इसके अलावा 16 जनवरी को एस.ई. बिजली बोर्ड के कार्यालय के सामने विशाल धरने लगाए जाएंगे और गांवों, कस्बों और शहरों में सभाएं आयोजित की जाएंगी।

इस प्रदर्शन को लोगो तक पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल/ट्रैक्टर मार्च निकालकर संघर्ष को तेज किया जाएगा और जन समर्थन जुटाया जाएगा। इसमें बड़े पैमाने में लोगों को जोड़ने की तैयारी की जा चुकी है।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


