मेक्सिको की संसद में ट्रांसपेरेंसी संस्थान को भंग करने के प्रस्ताव के विरोध में जमकर हंगामा देखा गया. इस दौरान सांसदों के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई की नौबत आ गई. नेशनल एक्शन पार्टी के सदस्य विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और हालात इस कदर बिगड़ गए कि कुछ सांसद पोडियम पर चढ़ गए और एक-दूसरे से भिड़ गए. संसद के भीतर से आईं तस्वीरों में सांसद एक-दूसरे पर हमला करते और बाल खींचते हुए दिखाई दिए. यह झड़प मारपीट में बदल गई, जिसमें महिला सांसद भी शामिल थीं और उनके बाल खींचे गए.

खबरों के अनुसार, मैक्सिको सिटी की संसद में यह भारी हंगामा उस वक्त देखने को मिला जब पारदर्शिता सुधार पर चल रही बहस अचानक उग्र हो गई. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक मारपीट में बदल गई, जहां एक-दूसरे के बाल खींचे गए और सदन में चीख-पुकार मच गई. सांसदों के विवाद का वीडियो भी सामने आया है.

विपक्षी दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने हिंसक तरीके से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश की, जबकि सत्ताधारी दल के प्रवक्ता ने विपक्ष पर तर्कों के बजाय हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया. सांसदों के इस तरह के हिंसक व्यवहार को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m