चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत में जब से डिजिटल का दौर शुरू हुआ है, उसके बाद से इसके कई तरह के फायदे के साथ ही नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। जिसमें से अहम साइबर अपराध है, जो कि सीधे तौर पर लोगों के साथ हो रहा है। इसी साइबर अपराध की रोकथाम के लिए इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने साइबर प्रोटेक्टर नाम से एक पुस्तक लिखी है। जिसका पुलिस कमिश्नर ने विमोचन किया है। सात महीने में जो प्रकरण सामने आए हैं, उनको इस पुस्तक में लिखा गया है।

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने साइबर प्रोटेक्टर नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने लिखी है। उनका कहना है कि पिछले 7 महीने में कई प्रकरण साइबर अपराध से जुड़े हुए सामने आए। जिसमें फरियादियों ने जो शिकायतें की थी उनमें से प्रमुख शिकायतों को इस पुस्तक में लिखा गया है। इस पुस्तक में कुल 357 पेज हैं। साथ ही 34 प्रकरणों के बारे में उल्लेख किया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: 500 के 45 नोट-प्रिंटर जब्त, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सीखा था

पुस्तक का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना है। ताकि लोग साइबर अपराध से बच सके और अपना जो डिजिटल लाइफ है उसको बिल्कुल फ्रीडम के साथ रखें लोग जागरूक होंगे तभी साइबर अपराध से बच सकेंगे और इसका एकमात्र बचाव जागरूकता ही है। इसी कारण से 1000 से ज्यादा सेशन लेने वाले एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया कि यह दूसरी पुस्तक का विमोचन है। उनका कहना था यह पुस्तक स्कूल सरकारी लाइब्रेरी और ऐसे स्थान जहां पर लोग पढ़ने के लिए जाते हैं वहां पर निशुल्क उपलब्ध रहेगी ताकि इस पुस्तक को ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकेगा।

इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। पुस्तक के माध्यम से लोगों को यह भी बताया गया है कि यदि उनके साथ साइबर अपराध होता है तो वह किस तरीके से उसे तुरंत बच सकते हैं, जिनमें कई नंबर भी लिखे गए हैं और शिकायत कहां करना है किस तरीके से करना है। उसकी पूरी प्रक्रिया का जिक्र भी पुस्तक में किया गया है। साइबर अपराध में अनुमान देखा गया है कि बुजुर्ग और युवाओं के साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है। दिन में से अधिकांश मामले बुजुर्गों के साथ हुई डिजिटल अरेस्ट जैसी वारदात हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H