अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल की एक लापरवाही ने कई मासूम बच्चों को जिंदगी की जगह जीवन भर का HIV दे दिया। बच्चों के HIV संक्रमित खून चढ़ाने से अब संक्रमित बच्चों की संख्या 6 पहुंच गई है। वहीं कलेक्टर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। 

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

मासूम बच्चों के एचआईवी पाजिटिव होने होने पर यूथ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जो रक्त चढाया गया है, उसके कारण बच्चे एच.आई.वी पाजिटिव हुए हैं। जिला अस्पताल और ब्लड बैंक के लापरवाह अधिकारियों और ब्लड बैंक के प्रभारी की घोर लापरवाही से मासूम जिंदगियों के साथ खिलवाड़ हुआ है। यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि दोषी ब्लड बैंक के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उच्च स्तरीय जांच की जाए। जो भी इसमें दोषी पाया जाए, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला अस्पताल का ढुलमुल रवैया और वहां हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की कही बात  

इस मामले में सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस इसमें जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमितों की संख्या 6 हो चुकी है, पूरे मामले की स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही रक्तदाताओं को भी ट्रेस किया जा रहा है, साथ ही लापरवाही करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट करने वाले वे कौन-कौन से लोग हैं जो HIV पॉजिटिव हैं? और जिनके ब्लड से थैलीसीमिया पीड़ित 6 बच्चों को HIV संक्रमण ट्रांसफर हुआ ? मामला सामने आने के बाद, पिछले कुछ महीनों में जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट करने वालों की खोज खबर शुरू हो गई है। अगर HIV पॉजिटिव ब्लड डोनर की जल्दी खोज खबर नहीं की गई, तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में इन डोनर के ब्लड से औरों को भी HIV संक्रमण फैल सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H