शशांक द्विवेदी, खजुराहो। 11वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हो गया है। इस बार का महोत्सव फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित है। महोत्सव की पहली शाम अभिनेता अनुपम खेर शामिल हुए। वहीं उन्होंने फिल्म महोत्सव के मंच पर राजा बुंदेला से लिए उधार पैसे अदा किये। अनुपम ने 80 रुपये के बदले 500 रुपये चुकाये।
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘तन्वी द ग्रेट डिफरेंट’ मूवी की स्क्रीनिंग की जाएगी। समारोह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि मुंबई में रहने के उन्होंने 50 साल (अर्धशतक) पूरे कर लिए हैं और अब 550वीं फिल्म साइन करने जा रहे हैं। फॉरेस्ट विभाग के एक क्लर्क का बेटा आज यहां फिल्म दिखा रहा है। मतलब लाइफ में कुछ भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस से खजुराहो पहुंचे अनुपम खेर, कहा- सफर लंबा था मगर अच्छा रहा, फ्लाइट कैंसिल होने पर निकाली थी भड़ास
अनुपम ने फिल्म की कहानी की शेयर
महोत्सव के दौरान अनुपम खेर ने अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट डिफरेंट फिल्म बनाने के पीछे की कहानी शेयर की। अनुपम ने बताया कि उन्होंने अपनी 13 साल की भांजी जो ‘ऑटिज्म से पीड़ित है, जो खुद ऑटिस्टिक और प्रतिभाशाली हैं’ से प्रेरित होकर यह फिपम बनाई है। इससे पहले इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल में किया गया। न्यूयॉर्क में भी मूवी का प्रीमियर किया गया, वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

अनुपम खेर ने राजा बुंदेला से उधार लिए पैसे चुकाए
11वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की पहले दिन अनुपम खेर को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुपम खेर ने अपने जीवन के कुछ पल जो राजा बुंदेला के साथ बिताये, उनको याद किया। यही नहीं अनुपम खेर ने 40-45 साल पहले राजा बुंदेला से उधार लिए 80 रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने राजा बुंदेला से 80 रुपये उधार लिए थे, जो आजतक नहीं चुकाये, जिन्हें वह आज चुकाएंगे।
ये भी पढ़ें: इंडिगो से खजुराहो आ रहे एक्टर अनुपम खेर की फ्लाइट कैंसिल: सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग में होने वाले थे शामिल
अनुपम खेर ने जैसे ही पैसे निकालने के लिए पेंट की जेब में हाथ डाला तो पहले जेब से 100 रुपये ही निकले। फिर अनुपम खेर ने दोबारा जेब से 500 रुपये निकाले और राजा बुंदेला को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर अदा किये। वहीं अनुपम खेर ने KIFF को सपोर्ट करने की बात कही, तो राजा बुंदेला ने अनुपम खेर से ब्रांड एम्बेसडर बनने की रिक्वेस्ट की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



